Home

Links

Contact
नेशनल कैडिट कोर - एन.सी.सी.
महाविद्यालय में 53 कैडेट्स की एक कम्पनी NCC अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यरत है । केडिट उज्जवल चौकसे ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली राजपथ परेड में भाग लिया तथा छात्र मोहन लाल जायसवाल ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया । केडिट जितेन्द्र, विकास जायसवाल, अक्षय पाण्डेय एवं अन्य अनेकों छात्र केडिटस शासकीय सेवाओं में अपना कर्तव्य निर्वाहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं ऊर्जा से सेवा कर रहे हैं ।